रिपोर्ट मोहम्मद अकील
महमूदाबाद संदेश महल समाचार
फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे उपस्थित प्राचार्य डॉ विपिन शुक्ल की अध्यक्ष डॉ० अंजू सिंह (प्रभारी), डा० जेबा रवान (सह प्रभारी) सांस्कृतिक कार्यक्रम के मार्गदर्शन में दि०- 18/01/2022 को एकल गायन काव्यपाठ एवं रंगोली प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। एकल गायन में श्रद्धा श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान, यकीन हैदर ने द्वितीय स्थान, आयाराज लक्ष्मी, ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | राशिका सिंह की धाराम की सान्त्वना में स्थान दिया गया। एकल गायन की निर्णयक डॉ० सीमा सिंह एवं डाठ ममता पाण्डेय रहीं। मध्यपाठ में प्राची देवी ने प्रथम स्थान, उम्मेमान ने द्वितीय स्थान, चित्रांश एवं अनुष्का वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । काव्यपाठ की निर्णायक डॉ० बन्दना मिश्रा, डॉ० लक्ष्मी, डॉ० दीपशिखा कार्तिक एवं डॉ० आरती मिश्रा रहीं। रंगोली में आकांसा सैनी ने प्रथम स्थान, प्रिया अवस्थी ने द्वितीय स्थान प्रगति सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया साथ ही सुमैच्या खाडून एवं भावना वर्मा की सोलना में स्थान दिया गया। रंगोली की निर्णायक डॉ० प्राथमी सिंह एवं डॉ० राजश्री सम्सेना रहीं । आयोजन समिति में डॉ० जेबा खान, डॉ० प्रार्थना सिंह, डॉ० आरती मिश्रा, डॉ० दीपशिखा मालिक, डॉ० लक्ष्मी, डॉ. पन्ना मिश्रा रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ० जेबा खान ने किया।