फर्जी मतदान को लेकर पथराव-फायरिंग, प्रधान प्रत्याशी घायल

 

रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी जिले में 2085 मतदान स्थलों पर वोट डाले जा रहे हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के दावे किए थे, इसके बावजूद ईसई मांझी में बवाल हो गया।थाना औंछा क्षेत्र में पंचायत चुनाव के दौरान एक मतदान केंद्र पर बवाल हो गया। मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद पथराव और फायरिंग भी हुई है। घटना में एक प्रत्याशी घायल हुआ है, उसे जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जिले में सुबह सात बजे से पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। थाना औंछा के ईसई मांझी पार्टी के प्राथमिक विद्यालय के मतदान केंद्र पर सुबह करीब 9:40 पर प्रधान पद के प्रत्याशी सुनील श्रीवास्तव निवासी बाबलपुर की योगेश कठेरिया निवासी बाबलपुर, सतीश ठाकुर निवासी दौलीखिरिया से फर्जी वोट डालने के आरोप में कहासुनी हो गई। आरोप है कि सतीश ठाकुर और योगेश कठेरिया के समर्थकों ने सुनील श्रीवास्तव को ईट-पत्थर मारकर घायल कर दिया। इस घटना के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। फायरिंग हुई। घटना में मतदान केंद्र पर दहशत फैल गई। पुलिस बल ने किसी तरह स्थिति को संभाला। घटना में घायल सुनील श्रीवास्तव को जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

error: Content is protected !!