फर्रुखाबाद में पति ने पत्नी की प्रेमी के साथ कराई शादी

फर्रुखाबाद संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में पति ने पत्नी की प्रेमी के साथ कराई शादी। दो साल पहले हुई थी पति-पत्नी की शादी लेकिन पत्नी का प्रेम प्रसंग दूसरे युवक के साथ चल रहा था। इसी को लेकर पति ने पत्नी की प्रेमी से कर दी शादी बताते चलें कि मेरठ और औरैया की घटनाओं के बाद घबराए पति पप्पू ने तहसील परिसर कायमगंज में पत्नी गुड्डी की प्रेमी से शादी करवा दी। आज प्रेमी-प्रेमिका ने एक दूसरे को वरमाला डाली फिर गुड्डी ने चरण स्पर्श करके अपने नए पति का आशीर्वाद लिया।

error: Content is protected !!