रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र बेवर राजकुमार पुत्र अजय सिंह भास्कर पत्रकार न्यूज़ वर्ल्ड चैनल बेवर के निवासी हैं उनका पुत्र चोलामंडलम नीलकंठ स्वीट हाउस आवास विकास फर्रुखाबाद से गायब हो गया है।

राजकुमार जिसकी उम्र 23 वर्ष रंग सांवला है काली जैकेट पहने हुए क्रीम कलर की शर्ट हल्का पीला पैंट तथा पैरों में सफेद जूते बाल बड़े हैं।दिनांक 14/ 12/ 2021 को समय करीब 2:30 बजे चोलामंडलम ऑफिस फर्रुखाबाद से गायब हो गया है किसी को भी कहीं पर भी दिखाई दे तो,इस नंबर पर सूचना देने का कष्ट करें।