रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना कुर्रा क्षेत्र के ग्राम तखरऊ की घटना है। गौरतलब यह है आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश योगी सरकार एक तरफ तो गोवंशओं के लिए गौशाला बनवाने का कार्य कर रही है लेकिन एक तरफ किसान रात दिन भूख प्यास तेज कर अपनी फसल की रखवाली करता है तो भी आवारा गोवंश को खौफ नहीं तू भी बाहर कर जाते हैं ऐसा ही मामला एक सामने आया है। आवारा सांड ने किसान की पटक-पटक कर मार डाला आखिर जिम्मेदार कौन, खड़ी गेहूं की फसल की रखवाली कर रहे एक वृद्ध किसान को आवारा सांड ने पटक पटक कर मार डाला। क्षेत्र में छुट्टा जानवरों का आतंक दिन, रात किसान कर रहे हैं। अपनी फसलों की रखवारी,किसान की मौत के बाद जिम्मेदार कौन है घर में मचा कोहराम ग्रामीणों में आक्रोश किसान की मौत के बाद आखिर जिम्मेदार कौन है।