फ्लाइंग सर्विलांस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान कार से 14 लाख रुपये किए बरामद

 

रिपोर्ट
गौरव गुप्ता
लखीमपुर खीरी संदेश महल समाचार

फ्लाइंग सर्विलांस टीम ने मोहम्मदी रोड बाईपास चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक राइस मिल मालिक की कार से 14 लाख रुपये बरामद किए हैं।एफएसटी प्रभारी जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आशुतोष मधुकर,एसआई हृदयानंद के साथ मोहम्मदी रोड बाईपास चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी नगर निवासी राइस मिल मालिक शुभम अग्रवाल अपनी वैगन आर कार से आ पहुंचे।
एफएसटी ने उनकी कार की तलाशी लेने पर 14 लाख रुपये बरामद किए। टीम प्रभारी ने आयकर निरीक्षक ज्ञानेश को सूचना देकर बुलवाया और उनकी मौजूदगी में धनराशि को संदिग्ध मानते हुए गिनवाकर ट्रेजरी में जमा करा दिया है। राइस मिल मालिक शुभम अग्रवाल ने टीम को बताया है कुछ किसानों को धान का पिछला भुगतान देने के लिए राइस मिल में कैश बैलेंस निकला था। किसी कारणवश भुगतान लेने के लिए किसान नहीं आ सके। लिहाजा सुरक्षा की दृष्टि से धनराशि को राइस मिल से लेकर घर जा रहे थे। वहीं एफएसटी प्रभारी ने बताया कि कार में 14 लाख रुपये संदिग्ध प्रतीत होने पर ट्रेजरी में जमा कर दिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!