रिपोर्ट
सुनीलपुरी
फतेहपुर संदेश महल समाचार
बंटवारे के विवाद में भाइयों पर परिवार के ही लोगों ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला किया। एक की आंख में कुल्हाड़ी लगने से गंभीर चोट आई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया है।
गौरतलब हो कि मालवां थानाक्षेत्र के जखनी गांव निवासी सर्वेश ने बताया उसका भाई दीप कुमार को चाचा शिव शंकर से हिस्से की जमीन का बटवारा करने की मांग कर रहा था। इसी बात पर शिवशंकर और उसकी पत्नी सुनैना, पुत्र सत्यम ने भाई से गाली गलौज की। विरोध करने पर भाई पर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे से हमला किया। वह भी बीचबचाव के लिए पहुंचा। उसके साथ भी मारपीट की।हमले में भाई दीप कुमार के दाहिने आंख में कुल्हाड़ी लगने से गंभीर चोटें आई हैं। उसे डॉक्टरों ने कानपुर के लिए रेफर किया है। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।