रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
हरगांव क्षेत्र में एक युवक ने घरेलू विवाद में तेजाब पी लिया।गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है,जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक हरगांव इलाके के गुरुदेव नगर निवासी प्रशांत मिश्रा 22 वर्ष पुत्र दशरथ मिश्रा का बंटवारे को लेकर परिवार के लोगों से विवाद चल रहा था। इसी विवाद की वजह से उसने तेजाब पीकर जान देने की कोशिश की। तेजाब पीने के बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तो उसे हरगांव सीएचसी ले जाया गया।वहां से उसको जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में प्रशांत का इलाज चल रहा है। घटना को लेकर एसओ विनोद कुमार मिश्रा का कहना है कि प्रशांत का उसकी सौतेली मां से बंटवारे का विवाद है। इसी को लेकर उसने तेजाब पीकर जान देने की कोशिश की है।