बकरा चोरी का आरोप लगाकर मारपीट कर गाली- गलौज की जान से मारने दी धमकी में 6 गिरफ्तार

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र किशनी कहा है पूरा मामला रजनेश सक्सैना पुत्र गोरेलाल निवासी ग्राम परशुरामपुर थाना किशनी ने तहरीर देकर अवगत कराया कि गांव के ही हरि पुत्र सूरजपाल बाथम ,भगत पुत्र कृपाल सिंह यादव, नीरज पुत्र संतोष यादव ,अरुण पुत्र रविंद्र शर्मा ,संजीव पुत्र सेवक सिंह ,राजीव पुत्र सेवक सिंह बाथम , अर्जुन पुत्र अमरनाथ यादव निवासीगण ग्राम परशुरामपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी व करू पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम हविलिया थाना किशनी जनपद मैनपुरी व अन्य अज्ञात कुछ लोगों द्वारा बकरा चोरी का आरोप लगाकर उसके पुत्र ओम बाबू व गांव के कुन्कू बाथम पुत्र रामनरेश के साथ मारपीट कर गाली- गलौज की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई। थाने में दी गई तहरीर के आधार पर थाना किशनी पुलिस ने 08 अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जिसमे 06 नामजद आरोपी हरि पुत्र सूरजपाल बाथम 2.नीरज पुत्र संतोषी यादव 3.अरुण पुत्र रविंद्र शर्मा 4.संजीव व 5.राजीव पुत्रगण सेवक सिंह बाथम 6. अशोक पुत्र साहूकार को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की।

error: Content is protected !!