बगैर रजिस्ट्रेशन के मीट बेचने वाले लोगों का फल-फूल रहा कारोबार

 

रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन एफएसडीए की उदासीनता के चलते ने अवैध रूप से मीट बेचने वाले लोगों का कारोबार इन दिनों बड़े पैमाने पर फल-फूल रहा है।
मीट कारोबारियों का न तो विभाग के पास रजिस्ट्रेशन है। और ना ही कोई सूचना
लखीमपुर शहर, खीरी टाउन, गोला, धौरहरा, पलिया, मोहम्मदी, मितौली आदि क्षेत्रों में मीट कारोबारियों की दुकानें सजी हुई है।
गौरतलब हो कि रामापुर थाना कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी ग्राम पंचायत रामापुर में बकरे और मुर्गे का गोश्त खुलेआम बिकता है।योगी सरकार के आदेशों के पालन की धज्जियां उड़ाई जा रही है।रामापुर के गोश्त विक्रेताओं के पास लाइसेंस तक नहीं है।

error: Content is protected !!