रिपोर्ट
सचिन कुमार
शाहजहांपुर संदेश महल समाचार
कांट थाना क्षेत्र में दो बच्चियों का अपहरण कर एक की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई। दूसरी बच्ची मरणासन्न स्थिति में मिली है जिसे इलाज के लिए पुलिस ने मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है।
मिली जानकारी के अनुसार कांट थाना क्षेत्र के भानपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की बेटी पांच वर्ष अपनी चचेरी बहन सात वर्ष के साथ घर से मदरसे में पढ़ने के लिए निकली थीं। शाम को जब दोनों घर वापस नहीं आईं तो घरवालों ने तलाश शुरू की। पुलिस को भी सूचना दी गई। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर खिरियापुर गांव के एक खेत में पांच साल की मासूम का शव मिला। उसके चेहरे पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। काफी देर तलाशने के बाद रात करीब सवा 11 बजे चचेरी बहन भी मरणासन्न अवस्था में मिली जिससे आननफानन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। एसपी एस आनंद ने बताया कि अभी परिजन किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ज्ञात होगा कि बच्ची की मौत कैसे हुई। जो बच्ची जिंदा मिली है,उसका इलाज कराना हमारी पहली प्राथमिकता है।