संतकबीरनगर संदेश महल
पति की यह बात सुनते ही पत्नी फफक-फफक कर रो पड़ी।फिर भी, भारी मन से पति ने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी।
पूरा इलाका इस अनोखी शादी की चर्चा कर रहा है।शादी की बाकायदा पूरी तैयारी की गई।पंडित बुलाए गए।और भरी सभा में प्रेमी ने उसकी मांग में सिंदूर भर दिया।पति बस इतना कह पाया—”जहां तू खुश रहे, वहीं ठीक है। हम अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर लेंगे।
सोचिए-सात साल तक साथ निभाने के बाद आखिर ऐसा दिन भी आ गया जब बबलू ने अपनी ही पत्नी को किसी और के नाम कर दिया।शादी के दौरान राधिका की आंखों से आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे।वहां मौजूद लोगों ने कहा “अब तो शादी हो गई, रोने का क्या मतलब।