बजरंग दल के हस्तक्षेप पर देशद्रोह में ग्राम प्रधान समेत चार गए जेल

 

सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

ग्राम पंचायत बेलौता में पिछले दिनों जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में आखिरकार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नव निर्वाचित प्रधान समेत चार लोगों पर देशद्रोह और धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर के थानगांव की पंचायत चुनाव बेलौता में प्रधानी का चुनाव असलम के जीतने के बाद जीत की खुशी में गांव में जुलूस निकला था।इस दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इसका वीडियो वायरल हुआ था। इसी वीडियो को ट्वीट करके बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने थानगांव थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन शुरुआत में पुलिस ने मामले को हल्के में लिया और शांतिभंग की कार्रवाई की। इसकी जानकारी होने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गांव पुलिस कार्रवाई से नाराज होकर गांव में धरना प्रदर्शन किया था।
बजरंग दल के लोग मामले में देशद्रोह की धारा लगाने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया था। पुलिस के आश्वासन के बाद शांत हुए कार्यकर्ताओं ने देशद्रोह का मामला दर्ज नहीं करने पर बड़े आंदोलन और अफसरों का घेराव करने की चेतावनी दी थी। इसी के बाद बैकफुट पर आई पुलिस ने सोमवार को मामले में बड़ी कार्रवाई की। एसओ थानगांव अनिल कुमार ने बताया कि मामले में धाराएं बढ़ाते हुए नव निर्वाचित प्रधान असलम, अतीक, फरीद, सलमान के खिलाफ देेशद्रोह और धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज कर चारों को जेल रवाना किया है।

error: Content is protected !!