रिपोर्ट
मोहम्मद आसिफ
जनपद- मैनपुरी
मैनपुरी के दन्नाहार क्षेत्र में बिजली विभाग के गोदाम में बदमाशों ने गार्डों के साथ मारपीट कर एक रायफल और दो बंदूक छीन कर फरार सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की शुरू दरअसल पूरी घटना दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम लालपुर में एक बिजली विभाग का गोदाम बना हुआ था तथा बिजली विभाग से संबंधित सभी सामान रखे हुए थे देर रात करीब 8 -10 बदमाशों ने गोदाम में हमला बोल दिया और गार्डों के साथ मारपीट कर दी वहीं गार्डों से एक राइफल और दो बंदूक भी छीन कर फरार हो गये।
जैसे ही सूचना पुलिस को मिली तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी वहीं इस पूरी घटना को लेकर मौके पर पहुंचे एडीजी ए सतीश गणेश ने बताया है कि विद्युत विभाग का किराए पर लिए गोदाम में कुछ लोग देर रात गोदाम में घुसकर गोदाम में तैनात गार्डों के साथ मारपीट की और उनसे असलाह छीन ले गये अभी घटना की जांच जारी है जांच पर जो भी मामला सामने आएगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।