रिपोर्ट –घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार
जिले के महुली थाना क्षेत्र के कोदवट ग्राम पंचायत अंतर्गत बढ़ई टोला में मंगलवार को 8 भैंस 3 भैंस के बच्चे मिलाकर खुले 11 मवेशियों की अज्ञात बीमारी के चलते मृत्यु होने से गांव में कोहराम मचा गया ।मवेशियों की मौत की जानकारी होने पर पशु विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोला निवासी पंचदेव यादव, नंदलाल, गोबरी, बबलू ,दयाराम चौरसिया समेत कुल 8 पशुपालकों के घर पर पिछले 24 घंटे से भैंस व उसके बच्चे बीमार चल रहे थे। अचानक गले से खरखड़ाहट व मुंह से गाज गिरने के बाद कुल 11 मवेशियों ने दम तोड़ दिया जिसे पशुपालक गांव के बाहर ले जाकर जेसीबी से खुदाई करा कर दफन करा दिया। समाचार लिखे जाने तक तहसील से कोई अधिकारी व राजस्व कर्मी नहीं पहुंचा था।