हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के आदेश के क्रम में मैनपुरी में चलाये जा रहे अवैध शस्रो की तस्करी रोकथाम बरामदगी तथा ऐसे अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरप्तारी सम्बन्धी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास मैनपुरी के कुशल निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी करहल चंद्रकेश सिंह के सफल परिवेक्षण में थाना बरनाहल उपनिरीक्षक रिंकेश शर्मा मय हमराह के शान्ति व्यवस्था व जुर्म जरायम रोक थाम के लिए थाना क्षेत्र मे गस्त पर थे।तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति रसूलपुर से नगला नया जाने वाले रास्ते पर खड़ा है तथा उसके पास अवैध तमंचा है, मुखविर की सूचना पर मुखविर के वताये स्थान नगला नया रास्ते से कुछ पहले पहुंचे तो एक व्यक्ति खडा हुआ था जो पुलिसबल को देखकर भागने की कोशिस करने लगा पुलिसबल ने भागने का मौका दिये बिना ही दविश देकर घेर कर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रमोद उर्फ पीके पुत्र जगदीश निवासी ग्राम रसूलपुर थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी बताया जिसकी तलाशी लेने पर युवक के पास से एक अदद तमंचा व एक अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त को गिरफतार कर कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया अभियुक्त की गिरफ्तारी की कार्यवाही से आम जनता ने थाना बरनाहल पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की हैं।