बरात में गए तीन मासूमों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम

 

रिपोर्टर पवन कुमार
भोगांव मैनपुरी/संदेश महल समाचार पत्र

जनपद मैनपुरी भोगांव थाना क्षेत्र के शाह आलमपुर निवासी गुलशन पुत्र मुकेश चंद्र शाक्य की बारात शनिवार की सांय भोगांव थाना क्षेत्र के शाह आलमपुर से जनपद फर्रुखाबाद के थाना मोहम्दाबाद के गांव जाजपुर बंजारा में गई थी, शाह आलमपुर निवासी 16 वर्षीय विनीत पुत्र देशराज उर्फ पंजाबी, 11 वर्षीय हरिओम पुत्र उमेश कुमार एवं 13 वर्षीय रितिक पुत्र धीरेंद्र कुमार भी बारात में गए थे, बताया जा रहा है कि जहां बारात रेलवे पटरी के पास गांव जाजपुर बंजारा में रुकी थी, जहां रात में शादी की रस्में अदा हुई, सुबह शौच करने जा रही महिलाओं ने तीनों बालकों के शव रेलवे ट्रैक पर पड़े देखे तो हड़कंप मच गया, शवो की पहचान रितिक, हरिओम व विनीत के रूप में हुई, जिनकी रात के समय रेलवे ट्रेक पर ट्रेन से कटकर मौत गई, मृतको के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने के इनकार कर दिया जिसके बाद पंचनामा भरकर बिना पोस्टमार्टम कराए तीनो बालकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए, जैसे ही रविवार को तीनों के शव भोगांव थाना क्षेत्र के गांव शाह आलमपुर पहुंचे तो गांव में कोहराम मच गया, परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है, वहीं शादी की खुशियां भी मातम में बदल गईं।

error: Content is protected !!