घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल
सूर्या पैलेस में मंगलवार की शाम सूर्या ग्रुप के युवराज अखंड प्रताप चतुर्वेदी का बर्थडे सेरेमनी आयोजित हुआ।”चतुर्वेदी विला” की मुखिया चंद्रावती देवी के अमृतमयी सानिध्य और पिता डा उदय प्रताप चतुर्वेदी,माता सविता चतुर्वेदी,चाचा राकेश चतुर्वेदी,रत्नेश चतुर्वेदी, चाची शिखा चतुर्वेदी,बड़े पिता जनार्दन चतुर्वेदी के वात्सल्य प्रेम के बीच अखंड ने जन्मदिन का केक काटा। जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव,युवा समाजसेवी दानिश खान,सपा के जिला महासचिव नित्यानंद यादव,जिला पंचायत सदस्य विक्रम प्रसाद,सूर्या के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव,पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी पीजी कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय, एसआर के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय,प्रधानाचार्य दुर्गेश गोस्वामी, हरिश्चंद्र यादव,अभयानंद सिंह, अरविंद पांडेय आदि ने भी बर्थडे ब्वॉय अखंड को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया। चतुर्वेदी परिवार के नन्हे युवराज रजत चतुर्वेदी ने बड़े भाई को केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई दिया। सूर्या ग्रुप के सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने भी अखंड के उज्जवल भविष्य की कामना किया। विदित है कि सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी के लाडले अखंड प्रताप चतुर्वेदी का जन्मदिन सोमवार 6 नवंबर को ही था लेकिन ज्योतिषाचार्यों की सलाह पर जन्मदिन समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया था। बाद में आयोजित प्रीतिभोज में जिले के तमाम प्रतिष्ठित और गणमान्य लोगों ने शिरकत करके बर्थडे ब्वॉय को जन्मदिन की बधाई दिया।