बस,कार भिड़ंत से यात्री घायल इलाज हेतु भेजा गया अस्पताल

रिपोर्ट
मोहम्मद आसिफ
संदेश महल समाचार मैनपुरी

बस और कार की भिड़ंत से चीख पुकार मच गई।आवाज सुन आसपास के ग्रामीणों की भीड़ बचाव के लिए एक जुट हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीएम घिरोर ने मौका-ए-वारदात का जायजा लिया।
घायलो को उपचार अस्पताल भेजा गया है।बताते चलें कि मामला जनपद मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र का है। जहां घिरोर कुरावली मार्ग पर स्थित गांव नगला कहरी के समीप बस बस कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे बस जाकर खाई में गिरी। भिड़ंत की इतनी भयंकर आवाज थी कि उसकी आवाज सुन आसपास के गांव की भीड़ बचाने के लिए दौड़ पड़ी। घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी पहलवान सिंह व उप जिलाधिकारी अनिल कुमार कटिहार भी मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में कुल 40 सवारियां थी। जिसमें 7 सवारियां घायल हो गई। थाना प्रभारी द्वारा बताया गया है कि बस में सवार रमाकांती पत्नी हरिदास निवासी मेवनी जिला फ़िरोज़ाबाद, हुंडीलाल पुत्र रेवती सिंह निवासी थोरबा थाना औंछा जनपद मैनपुरी, अनीता देवी पत्नी हुंडीलाल निवासी थोरबा थाना औंछा जनपद मैनपुरी, मुन्नी देवी पत्नी चंद्रसेन निवासी अरांव जनपद फ़िरोज़ाबाद, रीता पत्नी अनुज निवासी रतवा जनपद मैनपुरी, रेवती पुत्र जवाहर सिंह निवासी ग्राम तिलयानी थाना कुरावली जनपद मैनपुरी, कुलदीप पुत्र विजय राम निवासी नगला बेसन नवा खेड़ा मैनपुरी को मामूली चोटें आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घिरोर भेज दिया गया है जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।

error: Content is protected !!