बसपा का एक दिवसीय कैडर कैंप का आयोजन कार्यकर्ता कमर कस कर जुट जाएं- विश्वनाथ पाल

 

रिपोर्ट
धर्मेंद्र कुमार विश्वकर्मा
सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल समाचार

सूरतगंज क्षेत्र के बाबापुरवा बरैय्या बाबा कुटी गांव में बहुजन समाज पार्टी का एक दिवसीय कैडर कैंप आयोजन किया गया।कैम्प में मुख्य अतिथि अयोध्या मंडल सेक्टर प्रभारी विश्वनाथ पाल का कार्यकर्ताओं ने जोश भरते हुएजोरदार स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसकर डट जाने के लिए कहा
कैडर सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक लग जाएं लोगों के बीच जाकर उन्हें बहन मायावती को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बसपा को वोट देने के लिए अपील करे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए कहा कि नून रोटी खाएंगे लेकिन हाथी पर बटन दबाकर बहन को मुख्यमंत्री बनाएंगे। बसपा नेता विशिष्ट अतिथि अजय गौतम ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में हर तरफ भ्र्ष्टाचार और लूट खसोट हो रहा है। आज क्षेत्र मे आई बाढ़ की वजह से किसानों की फसल जहाँ बर्बाद हो गई वही प्रशासन राहत पैकेट के नाम पर खाना पूर्ति कर रहा है।आने वाले विधान सभा चुनाव में क्षेत्र की जनता सुश्री बहन मायावती की बहुमत की सरकार बना कर इस जोर जुल्म की सरकार को उखाड़ फेकेंगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को तैयारियों में डट जाने की अपील की।कार्यक्रम संयोजक रामकिशोर शुक्ला सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस मौके पर रामप्रताप मिश्र,विवेक कुमार मिश्र,सोने लाल अजित यादव,रामनरेश यादव, विजय गौतम,उमेश तिवारी,सुमित कुमार,त्रिवेणी प्रसाद मिश्र,श्याम शर्मा,अंकित शुक्ला विलखिया,संजय जिगनी रामजी वर्मा बरैया,महेश तिवारी भेटौरा,शौरभ वर्मा,जमील अंसारी ने भावी प्रत्याशी के आगमन पर स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

error: Content is protected !!