रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
धनघटा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। लखनऊ पार्टी कार्यालय में लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सदस्यता दिलाई।नीलमणि के राजनीतिक सफर पर निगाह डालें तो सन 2000 में बहुजन समाज पार्टी से पहली बार जिला पंचायत सदस्य चुने गए सन 2005 में बहुजन समाज पार्टी से ही दूसरी बार जिला पंचायत सदस्य चुने गए 2009 के धनघटा विधानसभा के उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा वे 39,018 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। जो जीते प्रत्याशी बसपा के दसरथ प्रसाद चौहान से 8,797 मतों से हार गए।2010 के पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े और उसमें हार मिली ।
वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव के ठीक पूर्व ये कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। इन्हें भाजपा से धनघटा विधानसभा क्षेत्र का टिकट भी मिल गया। इस चुनाव में इन्हें तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। समाजवादी पार्टी के अलगू प्रसाद चौहान से 25814 मतों से पीछे रहे जबकि बसपा प्रत्याशी राम सितारे से 10800 वोटों से पीछे रहते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
2014 लोकसभा चुनाव के ठीक पहले यह पुनः बहुजन समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए 2017 विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े भाजपा प्रत्याशी श्री राम चौहान 79000 से लगभग 29000 वोटों से पीछे थे जबकि दूसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी अलगू प्रसाद चौहान 62000 से लगभग 15000 वोटों से पीछे थे और तीसरा स्थान प्राप्त किए थे।