बस अड्डा बन गया फलों की मंडी

उमेश तिवारी
बाराबंकी संदेश महल समाचार

बाराबंकी परिवहन विभाग का बस अड्डा बन गया फलों की मंडी। जिसमें हैदर गढ़,रामनगर, टिकैतनगर,फतेहपुर, दरियाबाद,देवा,आदि क्षेत्रों से आने वाली यात्रियों को आने जाने में असुविधा उत्पन्न होती है। कुछ यात्रियों द्वारा बताया गया की अचानक गाड़ी पकड़ने पर। यात्री निकलता है। तो फलों का जो बस अड्डे के ऊपर फल का ठेला लगा लेते हैं। जल्दबाजी में ठेलो से यात्री टकरा जाते हैं और चोट भी खा जाते हैं। उतने में क्षेत्र में जाने वाली बस छूट जाती है। और यात्री दूसरी बसों का इंतजार करते रहते हैं। इंतजार करते-करते शाम हो जाती है। और जब क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक जनपद से एक पत्रकार ने जानकारी मालूम किया। तो उनके द्वारा या बताया गया कि बस अड्डे पर प्राइवेट गार्ड लगाया जाता है। अगर वह गार्ड ठेला हटाने के लिए कहता है। तो यह ठेला वाले मिलकर के उस गार्ड को मारते पीटते हैं। मेरे द्वारा चौकी पर गार्ड संबंधित आवेदन दिया जाता है। तो ठेले वालों को बुलाकर सुलह समझौता करवा दिया जाता है। इसीलिए बस अड्डे पर प्राइवेट गार्ड आने से कतराते हैं। हमारे कर्मचारी अगर इन लोगों को ठेला हटाने के लिए कहते हैं तो हमारे कर्मचारियों से भी अभद्रता से बात करते हैं। क्योंकि यह सभी फल ठेला वाले एकजुट रहते हैं। बस अड्डे चौकी पुलिस कर्मचारी भी कोई कार्रवाई नहीं करती है इसीलिए फल ठेला वाले के हौसले बुलंद रहते हैं यात्रियों को आने-जाने में असुविधा उत्पन्न होती है। अब देखना आया है परिवहन विभाग जनपद बाराबंकी क्षेत्रीय प्रबंधक वह बस अड्डे की चौकी इंचार्ज व पुलिस कर्मचारी द्वारा बस अड्डे पर फल लगाकर बेचने वाले ठेला कर्मियों के ऊपर कोई कार्यवाही कार्रवाई होती है कि नहीं क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक परिवहन विभाग जनपद बाराबंकी के द्वारा यह भी बताया गया की यह सब फल ठेला वाले एक बहुत बड़ी यूनियन बनाएं हुए हैं।

 

error: Content is protected !!