बस पलटने से 1 महिला की मौत सहित 12 जख्मी

 

रिपोर्ट
गौरव गुप्ता
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

शारदानगर रोड पर एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार 12 लोग जख्मी हो गए। इसमें से पांच को ज्यादा चोट आई। वहीं एक घायल महिला की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि बस में करीब 60 लोग सवार थे। बस जब लखीमपुर-शारदानगर रोड पर फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव पतरासी के पास पहुंची, तभी वह अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। राहगीरों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को इलाज जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पहुंचने से पहले ही एक महिला की मौत हो गई। बाकी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मृतक महिला की पहचान लक्ष्मी देवी (40) निवासी चन्द्रपुरा थाना धौरहरा के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों की पहचान रानी निवासी चन्द्रपुरा, रीमा निवासी अगरा, इसराइल निवासी चन्द्रपुरा के रूप में हुई है। घायल चालक की पहचान उमाशंकर निवासी बलदेवपुरवा और परिचालक की पहचान रामकिशोर के रूप में हुई है। घायल महिला ने बताया कि बस पलटने के बाद उनका बैग पर्स घटनास्थल से गायब हो गया है। पर्स में करीब 10 हजार रुपये रखे थे। दुर्घटना में मामूली रूप से घायल हुए लोगों को प्राथमिक इलाज दे कर घर भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!