बाइकों की भिड़ंत से एक की मौत तीन घायल

जेपी रावत बाराबंकी संदेश महल समाचार

दो बाइकों की भिड़ंत के बाद सड़क पर गिरे एक किशोर को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे में पिता-पुत्री समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां से दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बताते चलें कि जनपद बाराबंकी के थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के बैरानामऊ मंझारी निवासी कमलेश रावत का पुत्र अभिषेक रावत (17) लुधियाना में रहता था। वह होली की छुट्टी में घर आया था।शाम वह भाई विवेक (22) के संग बाइक से बुढ़नापुर अपने नाना लल्ला के यहां जा रहा था, जहां से उसे अपने अन्य साथियों के साथ लुधियाना जाना था। रास्ते में कुड़ेलवा गांव के पास सामने आ रही बाइक से वह टकरा गए।हादसे के बाद अभिषेक व विवेक के अलावा दूसरी बाइक पर सवार नौबस्ता गांव निवासी प्रेम,उसकी दो वर्षीय बेटी नैंसी उछल कर दूर जा गिरे। इसी दौरान वहां से गुजर रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने अभिषेक को रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में सीएचसी सूरतगंज लाया गया, जहां डॉ. रिजवान ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया।प्रेम एवं विवेक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!