बाइक की टक्कर से अधेड़ की मौत

अजय कुमार सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार

जनपद बाराबंकी के थाना रामनगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम सेमराय निवासी एक व्यक्ति की बाइक टक्कर से गंभीर रूप ले घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जाते समय रास्ते में दम टूटने से मौत हो गई।मिली जानकारी अनुसार वीरेंद्र सिंह पुत्र सतीश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू हैदरगढ़ टोल प्लाजा पर नौकरी करते थे। सुबह अचानक पेट दर्द होने के चलते पास स्थित अस्पताल से दवा के लिए जा रहे थे तभी एक बाइक की जोरदार टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में अस्पताल को ले जाने की तैयारी की। रास्ते में तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। परिजनों को सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।

error: Content is protected !!