रिपोर्ट
गौरव गुप्ता
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
शारदा नदी की बाढ़ से प्रभावित पलिया-भीरा रोड पर पांचवें दिन भी बड़े वाहनों के आवागमन शुरू नहीं हो सका। अतरिया रेलवे क्रॉसिंग के आगे से प्रेमनगर की पुलिया तक रोड पर करीब दो फिट तक पानी तेज धार में बह रहा है। जिसके कारण रोड पर आवागमन नहीं शुरू हो सका है। वहीं निघासन रोड के रपटा पुल पर पानी कम होने के बाद आवागमन शुरू हो गया है। जिसके चलते भारी वाहन निघासन रोड पर होकर निकल रहे हैं।
रेलवे लाइन के पास रेलवे द्वारा लाइन किनारे पत्थर डालने का कार्य तेज कर दिया गया है। अतरिया रेलवे क्रॉसिंग के आगे व शारदा पुल के किनारे ग्रामीण अपना बसेरा बनाए हुए हैं। पांच दिन होने के बाद भी अभी तक गांवों से पानी कम नहीं हुआ है। जिसके कारण ग्रामीण रोड पर डेरा डाले हुए हैं।