बाबा नारायण दास सोलंकी मध्य प्रदेश से पैदल यात्रा कर लोधेश्वर में की पूजा अर्चना
रामकुमार मौर्य
रामनगर बाराबंकी संदेश महल
बाबा नारायण दास सोलंकी मध्य प्रदेश से पैदल यात्रा पर श्री अयोध्या धाम के लिए यात्रा शुरू की है।10 अप्रैल 2024 को श्री लोधेश्वर धाम में पहुंचकर भगवान शिव जी की पूजा अर्चना की। उसके बाद श्रीनाथ कुटी पर पहुंच कर महंत बाबा रामनाथ जी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।इनके साथ महिला, पुरुष मिलकर लगभग डेढ़ सौ पैदल यात्री हैं। यह हर वर्ष एक बार श्री अयोध्या धाम के लिए पैदल यात्रा करते हैं। समाचार विवरण के अनुसार बाबा नारायण दास सोलंकी मध्य प्रदेश से टीकमगढ़ी, झांसी, जालौन ,कालपी ,कानपुर ,उन्नाव, नैमिष धाम ,लखनऊ ,बाराबंकी होते हुए सर्वप्रथम भगवान लोधेश्वर धाम पहुंचकर शिवजी की पूजा अर्चना करते हैं। इस यात्रा में संतराम, राजपाल सिंह, चंदा सिंह सोलंकी ,यशोदा यादव, गया प्रसाद, जगभान सिंह चौहान, सत्येंद्र सिंह परिहार सहित 150 लोगों का गोल है। जो हर वर्ष ट्रैक्टर ट्राली के साथ पैदल यात्रा करते हैं ।श्री बाबा जी ने बताया कि 1984 से निरंतर हमारी यह यात्रा चलती आ रही है ।वर्ष में एक बार श्री अयोध्या धाम के लिए हम लोग पैदल यात्रा करते हैं। लोधेश्वर धाम से कुंतेश्वर महादेव ,पारिजात होते हुए श्री कोटवा धाम पहुंच कर माथा टेकते हैं। उसके बाद श्री अयोध्या धाम के लिए चल पड़ते हैं ।यह मेरी यात्रा चैत्र माह में शुरू होती है और लगभग एक माह की यात्रा होती है ।इसका समापन मध्य प्रदेश में ही होता है ।लोधेश्वर महादेवामे स्थित श्रीनाथ कुटी के महंत बाबा राम नाथ जी हमारे गुरु हैं ।इन्होंने बैराग में मन को स्थिर करने के लिए के लिए मुझे जो ज्ञान दिया है ,वह आज भी विद्यमान है।इसलिए जब हम अपने यहां से यात्रा शुरू करते हैं, तो यहां पर अवश्य आते हैं। मेरे साथ यात्रा में शामिल सभी लोग श्री बाबा जी का आशीर्वाद लेते हैं ।यह स्थान बहुत ही सुंदर और शांत प्रिय है।