हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र किशनी में बाबा बर्फानी श्री अमरनाथ यात्रा पर गए नगर के रहने वाले 15 श्रद्धालुओं की सकुशल घर वापिसी हो गयी। दर्शन को जाते समय तीन दिनों से भारी बरसात व लैंसस्लाइड होने के चलते नूनबन में फंस गए थे।घर वापिसी होने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है। दस दिन पूर्व नगर के वार्ड गोकुलपुर निवासी 15 सदस्यों ने बाबा के जयकारे के साथ अपनी यात्रा प्रारंभ की थी। शुरू होने के बाद हुई भारी बारिश के चलते ये 15 सदस्यीय जत्था प्रशासन द्वारा लैंसस्लाइड होने के चलते नूनबन में रोक दिया गया।मौसम खुलने के बाद चौथे दिन इन सभी को अमरनाथ दर्शन करने के लिए भेज दिया गया था।दर्शन करके श्रद्धालुओ की घर वापिसी से घरों में खुशी का माहौल हो गया। दर्शन करने वाले सदस्यों के जत्थे में उमाशंकर यादव, मंजुल मिश्रा, राधा मोहन, अजीत शर्मा, सुमित गुप्ता, सन्नी शर्मा, नरेंद्र यादव फौजी, राजू शुक्ला, नारायण भदौरिया, प्रदीप पांडेय, अवधेश शर्मा, संजू यादव,शशी यादव,पूनम गुप्ता,नीलू भदौरिया आदि शामिल रहे।