बाबा लालपुरी की कृपा से क्षेत्र के लोग संपन्न- विधायक रामनरेश अग्निहोत्री

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के बिछवा विकास खण्ड सुल्तानगंज के काली नदी किनारे बने बाबा लालपुरी की तपोभूमि आश्रम पर कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने पर्यटन एवं संस्कृति विभाग से मंदिर की शोभा बढ़ाने के लिए 83 लाख रुपया विभिन्न योजनाओं के लिए आवंटित किया। जिसमें कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य पूरा होने पर क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने पटि्का का अनावरण कर उसे मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए सौंप दिया। क्षेत्र के प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर जो काली नदी के किनारे स्थित है यहां मैनपुरी के अलावा अन्य जनपदों से श्रद्धालु आते हैं यहां श्रद्धालुओं के लिए कोई भी ठहरने की व्यवस्था नहीं थी जिसको देखते हुये कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने यात्रियों के रुकने के लिए एक यात्रिय निवास बैठक हॉल का निर्माण कराया जिसे ठेकेदार ने बनाकर तैयार कर दिया। जिसका लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा की बाबा लालपुरी की कृपा से क्षेत्र के लोग संपन्न है और आज भी यहां लोगों की मान्यता है कि लोग झूठी कसम नहीं खाते हैं। प्रदेश सरकार में मंदिर व जो भी मुख्य तीर्थ स्थल है वहां पर विकास कार्य हुआ है। मंदिर पर चारों तरफ बाउंड्री वॉल के साथ रोशनी के लिए लाइट है व बैठक हॉल का निर्माण उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा पूरा कराया गया है। वर्तमान में प्रदेश सरकार अपराधियों पर अगर अंकुश लगा रही है तो सपा सरकार उनमें जातिवाद देख रही है। इस सरकार में अपराधी स्वयं गले में अपने अपराध की तख्ति डालकर थाने पहुंच रहे हैं। अपराधी जेल के अंदर है। समाजवादी पार्टी मंदिरों के महंतो पर भी उंगली उठाने का काम कर रही हैं। जनता सब जानती है और आज जनमानस सुख की सांस योगी सरकार में ले रहे हैं। कार्यक्रम में पर्यटन विभाग के कर्मचारियों के साथ क्षेत्र के नेता कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!