गौतमबुद्धनगर संदेश महल
गौतमबुद्धनगर के सूत्याना हबीबपुर गांव में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती बड़े ही जोश, सम्मान और गर्व के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत गाजे-बाजे के साथ एक भव्य जुलूस से हुई, जिसने गांव की गलियों को ‘जय भीम’ और ‘जय भारत माता’ के नारों से गुंजायमान कर दिया।हर गली, हर मोड़ पर लोग नीले झंडे को गर्व से लहराते नज़र आए। माहौल ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो पूरा देश बाबा साहब को नमन कर रहा हो। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, महिलाएं और युवाओं ने इस ऐतिहासिक जुलूस में बढ़-चढ़कर भाग लिया। चेहरों पर गर्व की चमक थी, दिलों में क्रांति की लहर, और आंखों में बाबा साहब के लिए असीम सम्मान।जुलूस के उपरांत बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए और माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस भावपूर्ण क्षण के बाद सभी ने मिलकर केक काटकर बाबा साहब के जन्मदिवस का उत्सव मनाया।इस गरिमामयी अवसर पर कई सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति रही,जिनमें अवतार सिंह,मनीष रावल,आशीष कुमार, पवन कुमार,बृजेश कुमार,जयपाल, नवरत्न,वीरेंद्र कुमार,श्रवण कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।यह आयोजन केवल एक जयंती नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता,समानता और आत्मगौरव का प्रतीक बनकर उभरा। बाबा साहब की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का यह प्रयास निश्चित रूप से प्रेरणादायक और ऐतिहासिक रहा।