बाराबंकी को मिला नया कप्तान — अर्पित विजयवर्गीय बने एसपी

उत्तर प्रदेश सरकार ने कल देर रात 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह को बुलंदशहर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। उनकी जगह अर्पित विजयवर्गीय को बाराबंकी का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
अर्पित विजयवर्गीय मूल रूप से राजस्थान के कोटा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने प्रतिष्ठित आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई की। इसके बाद वे दिल्ली गए और वहाँ तीन वर्षों तक सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की।
साल 2017 में यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद उनकी पहली नियुक्ति बरेली में हुई। इसके बाद वे मुजफ्फरनगर और फिर बागपत में तैनात रहे। बागपत में उनके कार्यकाल के दौरान अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनकी कार्यशैली की सराहना की गई।
अब बाराबंकी के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में अर्पित विजयवर्गीय की नियुक्ति से जनपद में कानून-व्यवस्था को लेकर नई उम्मीदें जागी हैं। स्थानीय प्रशासन और नागरिकों को उनसे सशक्त व पारदर्शी पुलिसिंग की अपेक्षा है।

error: Content is protected !!