बाराबंकी में भेड़िये ने हमला कर एक बच्ची को किया घायल

बाराबंकी संदेश महल
बाराबंकी में भेड़िये ने एक बच्ची को घायल कर दिया। घटना उस समय घटी जब बच्ची बकरी चरा रही थी। पहले से घात लगाए भेड़िए ने बच्ची पर हमला कर दिया जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। और सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के हरख रेंज के गौछौरा गांव का पूरा मामला है। अली अहमद की लगभग दस वर्षीय पुत्री रिजवाना पर भेड़िए ने हमला कर घायल कर दिया। गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है।बहराइच सीतापुर के बाद अब बाराबंकी में भी जंगली जानवर के दिखाई पड़ने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। तहसील रामनगर के आस पास गांव के चश्मदीद ग्रामीण युवक ने गन्ने के खेत के किनारे खतरनाक जंगली जानवर को घूमता देखा। शोर मचाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।ग्राम प्रधान की सूचना पर 112 पीआरवी, वन विभाग के अधिकारी और उनकी टीम मौके पर पहुंची।तलाश के दौरान जंगली जानवर के पदचिन्ह मिलने से वन विभाग अलर्ट मोड पर है।वन विभाग के अधिकारी अपनी टीम और ग्रामीणों के साथ लगातार संपर्क में हैं। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ गांव में ही कैम्प लगाकर जंगली जानवर की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही वन विभाग ने गांव में पिंजरा भी लगवाया है।इसके अलावा ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है। जानकारी के अनुसार थाना रामनगर इलाके के ग्राम पुरैना के रहने वाले मोहन कुमार शुक्रवार सुबह गांव के पास एक खेत में अपने जानवरों को चरा रहा था। इस दौरान गन्ने के खेत किनारे से निकले हुए मार्ग पर एक जंगली जानवर को घूमता देखकर उसने चीख पुकार मचाई थी।

error: Content is protected !!