बिजली चोरी की प्री टाईल में विधुत खण्ड प्रथम में 21313/ रु जमा हुए व 06 केस समाप्त हुए।

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी में स्पेशल जज ईसी एक्ट मैनपुरी न्यायालय में प्री ट्रायल विद्युत चोरी के मुकदमों के निस्तारण हेतु न्यायधीश मीता सिंह द्वारा विद्युत वितरण खंड प्रथम के शहरीय क्षेत्र केसो केस को सुना गया जिनमें लगभग लगभग 15 केस लगे थे जिनमें लगभग 05 केसो में विद्युत राजसव ,शमन शुल्क विद्युत विभाग में जमा होने के आधार पर विधुत अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया द्वारा रिपोर्ट लगाए जाने का आधार पर समाप्त किए गए तथा 01लोगों ने न्यायालय में विद्युत विभाग से आए राजस्व लिपिक ₹14313 रु जमा किये बिल 7000 रु भी जमा कराया चंचल कशयप राजस्व कर्लक द्वारा जमा कराए गए ।अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम मागेंद्र कुमार , एकाउटेंट अभिषेक अग्रवाल र्कोर्टक्लर्क चंद्रहास यादव , हेमंत न्यायालय में उपस्थित रहे विद्युत विभाग के अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह कटारिया बताया गया खंड द्वितीय के क्षेत्र शहरीय के प्री टाईल केस की सुनवाई 13 जुलाई को की जाएगी जिसमे लिपक जितेन्द्र व कोर्ट कलर्क सुरेश यादव उपस्थित रहेंगे उपभोक्ता अपनी रसीदे न्यायालय में लेकर उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!