बिजली चोरी मे न्यायलय मे उपस्थिति न होने पर आरोपियों के बिना जमानती वारंट जारी किये

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में बिजली चोरी के केस सिविल कोर्ट मे स्पेशल जज ई सी एक्ट न्यायालय मे चल रहे है जिनमे आरोपियों गण जमानते कराने के बाद कई तारीखों से न्यायालय मे उपस्थिति नहीं हो रहे है जिनमे सियाराम थाना बिछवा, बंटू , राजकुमार थाना करहल, राजकुमारी थाना कोतवाली, रामप्रकाश थाना ऐलाऊ, ललितदेवी थाना किशनी, राजेंद्र, अरविन्द, आदिराम, पुतरू थाना जसवंतनगर न्यायालय मे उपस्थिति नहीं होने पर विधुत अधिवक्ता द्वारा बताया की यह कई तारीखों से नहीं आ रहे है जिस पर न्यायाधीश जयप्रकाश ने सभी के बिना जमानती वारंट जारी करते हुये 08 जनवरी 2025 तारीख नियत की गई।

error: Content is protected !!