बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने पिसावां में मारा छापा

सुदर्शन
संदेश महल पिसावां सीतापुर

पिसावां कस्बे में हडकंप मच गया।जब अचानक बिजली विभाग की संयुक्त टीम कई गाड़ियों के साथ अचानक कस्बे पहुंच गई।बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा कस्बे में छापेमारी की सूचना मिलते ही कस्बे की कई दुकानें बंद होने लगी।बिजली की चोरी कर रहे लोग भी सतर्क हो गए और आनन फानन में अपने तारों को खीचने में जुट गए।अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार गुप्ता,एसडीओ मिश्रीख शैलेंद्र पांडेय,नवीन भाष्कर,अवर अभियंता पिसावां सुनील कनौजिया,मिश्रीख अवर अभियंता सुमित कुमार,नैमिष अवर अभियंता अलंकृत मिश्रा व बिजलेंस टीम के जेई अभिनव शुक्ला की संयुक्त टीम ने पिसावां कस्बे में बिजली चोरी व मीटर से संबंधित छापेमारी की।छापेमारी के दौरान आठ उपभोक्ता अधिक लोड की श्रेणी वाले मिले।वंही दूसरी तरफ बारह उपभोक्ता घरेलू कनेक्शन को कमर्शियल रूप में इस्तेमाल करते हुए पकड़े गए।साथ ही चार उपभोक्ता ऐसे मिले जो मीटर के पहले बाई पास के सहारे बिजली चोरी कर रहे थे।अधिशाषी अभियंता दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पिसावां फीडर पर प्रतिमाह एक करोड़ 22 लाख रुपए की हानि विभाग को हो रही है।इस दौरान उन्होनें बताया कि घरों के अन्दर लगे सभी मीटरों को घर के बाहर शिफ्ट कराया जा रहा है।साथ ही उन्होनें उपभोक्ताओं से अपील भी की कि सभी लोग समय से बिलों का भुगतान कर दें।उन्होनें चेतावनी भी दी कि आगामी दिनों में भी इसी तरह से संयुक्त चेकिंग अभियान अनवरत जारी रहेगा। यदि कोई बिजली की चोरी करता पाया गया।तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बिजली विभाग की टीम ने लगभग 20 मीटरों को भी घरों में इंस्टाल किया।इस मौके पर विभाग के पंकज वर्मा,दिनेश,मदन,पप्पू,राम सिंह अजीत आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!