बिजली विभाग के कैंप ने 100 प्रतिशत ब्याज की छूट पर ₹160000 की वसूली

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
फर्रुखाबाद संदेश महल समाचार

जनपद फर्रुखाबाद मैं नीमकरोरी बिजली घर के द्वारा निवासी ग्राम पुढारी बराकेश गांव में जेई अजय कुमार यादव मय विद्युत कर्मी के द्वारा कैंप  लगाया गया।

विद्युत् कैम्प में धनराशि जमा करते कार्यकर्ता

जिसमें जेई अजय कुमार यादव ने बताया जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है उनको 31 मार्च तक ब्याज में सौ पर्सेंट छूट मिलेगी जिसका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ उसको यह लाभ नहीं मिल सकता है लगभग ₹160000 बिल उपभोक्ताओं ने जमा किया।विद्युत विभाग की तरफ से यह मुहिम 31 मार्च तक लागू है उसके बाद बिल उवक्ताओं को कोई राहत नहीं मिलेगी। इसी मौके पर जेई अजय कुमार यादव, विपिन कुमार सब स्टेशन ऑपरेटर, एसडीओ रघुनाथ तीतल, दिनेश कुमार, अजीत कुमार, राजीव कुमार, योगेंद्र पाल, टीटू और समस्त लाइनमैन ग्रामीण लोग आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!