बिना पगड़ी पहनाए विवाह करवाए जाने के मामले में डीएम की बड़ी कार्यवाही

रिपोर्ट/- जेपी रावत सीतापुर संदेश महल समाचार

जनपद सीतापुर में 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 59 जोड़ों का विवाह गोंदलामऊ ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में हुआ था। समारोह के दौरान दूल्हों को पगड़ी देने का नियम है। गोंदलामऊ में अधिकतर दूल्हे बिना पगड़ी के ही नजर आए थे। इनके परिजनों ने इस पर आपत्ति जताई थी। बिना पगड़ी के दूल्हों का वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके अलावा भी कुछ अवस्थाएं भी थीं।
डीएम ने अव्यवस्थाओं को गंभीरता से लिया। गोंदलामऊ के सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) समाज कल्याण अश्वनी कुमार को हटाकर अपर जिला विकास अधिकारी के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
पहला-एडीओ विवेक रावत को अतिरिक्त प्रभार एडीओ कसमंडा प्रेमचंद समाज कल्याण, सुपरवाइजर रविंद्र कुमार और सहायक लेखाकार सुनील की एक जांच टीम बनाई गई है। एक सप्ताह में जांच टीम से रिपोर्ट देने को कहा गया है।

error: Content is protected !!