बिरासत अभियान के तहत अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराई भूमि

रिपोर्ट
सुशील शर्मा
शसंदेश महल समाचार मैनपुरी

बिछवां/मैनपुरी मे प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विरासत अभियान के तहत थाना बिछवां क्षेत्र के ग्राम तिसौली में 3 ½ /4 ( साढे तीन बीघा / चारबीघा ) जमीन कीमत करीब 25 लाख रूपये की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भट्टा मालिक व प्रधान द्वारा गढ्डे कर ईट
विछाकर अपना कब्जा किये हुये थे जिनके कब्जे से उक्त सरकारी भूमि को प्रशासन पुलिस द्वारा अभियान चलाकर मुक्त कराया गया एस.एच.ओ बिछवां द्वारा जमीन के चोरों तरफ सीमेन्टेड पोल लगाकर तार कसी कराई जा रही है।

error: Content is protected !!