पटना संदेश महल
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज बिहार की पांच सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग की प्रक्रिया शांतिपूर्वक शुरू हुई और अभी तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इस क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण लोग सुबह ही मतदान करके निकलना चाहते हैं। इसलिए बूथों पर लंबी कतारें भी देखी गई। सीमांचल के इस इलाके की सीमाएं नेपाल, बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल से मिलती हैं। इसीलिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं पड़ोसी राज्यों और पड़ोसी जिलों की तथा अंतरराष्ट्रीय सीमाएं सील कर दी गई हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए बांका सीट के कुछ विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय घटा दिया गया है।