बीएसए के विशेष निरीक्षण में एक दर्जन से अधिक शिक्षक अनुपस्थित


जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले में विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने विभिन्न विकास खण्डों में 67 विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान 01 प्रधानाध्यापक 05 सहायक अध्यापक व 10 शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले।

बीएसए के निरीक्षण में मिली खामियां
बच्चों से सवाल जवाब


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार देव पाण्डेय बंकी विकास खण्ड के प्राथमिक विद्याल मंजीठा पहुंचे, यहां पर 01 सहायक अध्यापक छुटटी पर मिले। नामांकित 96 बच्चों के सापेक्ष 41 बच्चे उपस्थित मिले। बीएसए ने परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। बीएसए ने प्रधानाध्यापक को नामांकन के सापेक्ष शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ ही विद्यालय परिसर की साफ-सफाई के निर्देश दिए।उपरांत इसी विकास खण्ड के बरहाहार विद्यालय का निरीक्षण किया गया। मुख्य गेट के पास से लेकर पूरे परिसर में बड़ी-बड़ी घास व झाड़ियां उगी मिलीं। दिव्यांग शौचालय तक आवागमन सर्वसुलभ नहीं पाया गया। मुख्य गेट से विद्यालय भवन तक मुख्य खण्ड़ंजे पर भी घास उगी मिली। प्रधानाचार्य कक्ष के विंडो जर्जर होने से ईंट आदि भरी हुईं पायी गयीं। विद्यालय में पंजीकृत 34 के सापेक्ष 11 बच्चे ही उपस्थित मिले। उपस्थिति पंजिका के अनुसार 3 शिक्षकों में से 01 सहायक अध्यापिका प्रतिमा मिश्रा छुट्टी पर मिलीं किन्तु प्रधानाध्यापिका श्रीमती मंजू वर्मा सम्बंधित शिक्षिका की छुट्टी के सम्बंध में स्वीकृत आदेश उपलब्ध नहीं करा पायीं। सहायक अध्यापिका का वेतन रोकते हुए, प्रधानाध्यापिका को निर्देशित किया गया कि बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत सुनिश्चित करें तथा नवीन नामांकन हेतु प्रयास नहीं किये जाने,अभिलेख उपलब्ध न करा पाने के सम्बंध में तीन दिवस में खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।हरख विकास खण्ड के प्रा0वि0 नानमऊ का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां पर नामांकित 65 बच्चों के सापेक्ष 27 बच्चे उपस्थित मिले। कार्यरत 7 स्टाफ के सापेक्ष 02 सहायक अध्यापक अवकाश पर तथा 01 शिक्षामित्र अनुपस्थित मिलीं। बीएसए ने प्रधानाध्यापक को नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा निर्माणाधीन शौचालय का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। बीएसए द्वारा शिक्षामित्र की 02 फरवरी से लगातार अनुपस्थिति के सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।मेंहदीपुर विद्यालय का निरीक्षण किया गया। नामांकित 46 के सापेक्ष 22 छात्र छात्राएं उपस्थित मिलीं। उपस्थित शिक्षिका द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानाध्यापिका विद्यालय के कार्य से बाहर गयी हुईं। कक्षा-5 में शिक्षिका द्वारा पढ़ाये जा रहे जोड़, घटाव व गुणा के सवाल के सम्बंध में बीएसए द्वारा जब बच्चों को ब्लैकबोर्ड पर हल करने हेतु बुलाया गया तो बच्चे हल नहीं कर पाए। खिड़की व कक्षा-कक्ष में जाला लगा हुआ मिलने पर बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को तत्काल साफ-सफाई कराने,बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत सुनिश्चित करने तथा बाउंड्रीवाल आदि की रंगाई-पुताई कराने के निर्देश दिए तथा विद्यालय अवधि में विद्यालय से बाहर रहने के सम्बंध में स्पष्टीकरण खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।प्राथमिक विद्यालय न्योली का निरीक्षण किया गया। यहां पर मात्र 22 बच्चे नामांकित हैं, जिनके सापेक्ष 15 छात्र/छात्राएं उपस्थित मिले। 01 सहायक अध्यापक अवकाश पर मिलीं। विद्यालय में नामांकन बेहद कम पाए जाने पर बीएसए ने समस्त स्टाफ को नवीन नामांकन हेतु विशेष प्रयास करने के लिए निर्देशित गया गया।प्राथमिक विद्यालय रतन बाजार का निरीक्षण किया गया,यहां पर नामांकित 49 छात्र छात्राओं के सापेक्ष 38 बच्चे उपस्थित मिले। 01 शिक्षामित्र अवकाश पर थीं। बीएसए द्वारा कक्षा-4 के बच्चे से गिनती एवं पहाड़ा पूछा गया तो बच्चा उत्तर नहीं दे पाया। विद्यालय में गंदगी पाए जाने पर बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को परिसर की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए गए। प्राथमिक विद्यालय सराॅय हिजरा का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां पर नामांकित 101 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष मात्र 22 बच्चे ही उपस्थित मिले। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई भी नहीं पायी गयी। अनुपस्थित बच्चों के सम्बंध में अभिभावक सपंर्क पंजिका पूर्ण नहीं थी। बीएसए ने 02 अनुपस्थित बच्चों के अभिभावकों से मोबाइल के माध्यम से वार्ता भी की गई। बीएसए ने प्रधानाध्यापक समेत समस्त स्टाफ को नामांकन के सापेक्ष शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

error: Content is protected !!