बीच सड़क पर सनसनीखेज हत्या झगड़ा सुलझाने पहुंचे युवक को मारी गोली

बाराबंकी संदेश महल समाचार
बाराबंकी में नगर कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर केवाड़ी मोड़ के पास सनसनीखेज वारदात एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान लखनऊ के फतेहगंज थाना नाका क्षेत्र निवासी सुमित ओझा (29) के रूप में हुई है? सुमित स्वर्गीय उमेश ओझा के पुत्र थे। शुरुआती जांच में पता चला कि टेंपो और थार चालक के बीच किसी बात पर जमकर विवाद हो रहा था।सुमित ने मामले को शांत कराने की कोशिश की,लेकिन यह कोशिश उनकी जान पर भारी पड़ गई।गुस्से में भरे थार सवार ने अचानक बंदूक निकालकर सुमित को गोली मार दी। जैसे ही गोली चली, वहां अफरा-तफरी मच गई।लोग इधर-उधर भागने लगे।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सुमित को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।दुकानें आनन-फानन में बंद हो गईं, लोग डर से अपने घरों में दुबक गए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।अधिकारी मौके पर जांच कर चुके हैं और हत्यारे की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

error: Content is protected !!