बीजेपी नेता ने घर में घुसकर मारपीट पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

शहर के एक भाजपा नेता ने कुछ लोगों पर उनकी गैर मौजूदगी में घर में बच्चों व परिजन से मारपीट, गाली-गलौज और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने नामजद तहरीर के आधार पर छेड़छाड़,लूट सहित विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
बताते चलें कि भाजपा नेता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके 12 वर्षीय पुत्र का उसके मित्र से विवाद हो गया था जिसके बाद समझौता भी मोहल्ले वालों ने करा दिया था। लेकिन उसके बाद भी दस अज्ञात लोगों के साथ घर घुस आए और उनकी गैर मौजूदगी में पत्नी से छेड़छाड़ व अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर गले से सोने का मंगलसूत्र भी छीन लिया और मारपीट,गाली-गलौज करते हुए धमकी देकर वहां से फरार हो गए। जब वह घर पहुंचे तो पूरा प्रकरण उनको बताया गया। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार नामजद और एक अज्ञात पर छेड़छाड़,लूट,घर में घुसकर मारपीट करने समेत अन्य संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर भानू प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में अर्णव, अनुज,अक्षत,अंकित आदि नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

error: Content is protected !!