सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल
उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी अंतर्गत थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित बीस हजार रूपये का इनामियां अभियुक्त को किया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी गैंग बनाकर क्षेत्र के गरीब लोगों को बैंक से कर्ज दिलाने का झांसा देकर उनके साथ धोखाधड़ी कर पैसा हडप लेता था आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाने पर दो अलग-अलग मुकदमें पंजीकृत हैं।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस टीम द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित बीस हजार रूपये के इनामियां अभियुक्त शिवओम मिश्रा उर्फ मोनू मिश्रा पुत्र राजकुमार मिश्रा निवासी बाबापुरवा मजरे बरैय्या थाना मोहम्मदपुर खाला को फूलपुर चौराहा कस्बा सूरतगंज से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का एक गैंग है जो अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रूपये हड़पने जैसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा बीस हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।