बुलाती है मगर जाने का नहीं प्रेमिका से मिलने आया प्रेमी की ग्रामीणों ने हाथ पैर बांधकर जमकर लगाई धुनाई

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के बिछवा थाना क्षेत्र के गांव जिरौली में एक प्रेमिका से मिलने आए पति की रात्रि में ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी। उसके हाथ पैर को बांधकर डाल दिया मामले की सूचना पर पहुंची गांव जिरौली निवासी अवधेश कुमार पुत्र जगन्नाथ सिंह जिरौली के समीप एक प्राइवेट विद्यालय शहीद आर एन एस में चौकीदारी का काम करता है। रात्रि में विद्यालय में चौकीदारी कर रहा था तभी उसे पता लगा कि उसके घर के अंदर कोई अज्ञात युवक घुस गया है। आसपास ग्रामीण एकत्रित हो गए घर में ही उसे दबोच लिया उसकी जमकर धुनाई कर दी साथ ही उसके हाथ पैर बांधकर वहीं पर रोक लिया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ है उसने अपना नाम सत्येंद्र पुत्र सौदान सिंह राजपूत निवासी नगला लहू थाना भोगांव बताया है। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया उसके उसे लिखा पड़ी कर न्यायालय भेज दिया है।

error: Content is protected !!