रिपोर्ट- ठाकुर प्रसाद पिसावा सीतापुर संदेश महल समाचार
सीतापुर विधानसभा महोली से बीजेपी विधायक शशांक त्रिवेदी बारह हजार 640 मतों से विजई हुए उनके प्रतिद्वंद्वी सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता को हराकर दूसरी बार शशांक त्रिवेदी बीजेपी में जीत हासिल कर अपना परचम लहराया है। विधानसभा महोली की जनता ने अत्यधिक समर्थन व जनता। के अपार सफलता से विजय प्राप्त हुई है। ढोल नगाड़ों के साथ जनता ने किया स्वागत और बिल्डोजर पर जनता सवार होकर महोली से काफिले के साथ विधायक निज निवास पर जाकर मंदिर में पूजा अर्चना कर सभी जनता का किया स्वागत विधायक के साथ ब्लाक प्रमुख मिथिलेश यादव राजेश सिंह युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष । राजकिशोर प्रधान ररूआ प्रधान सुकल कुमार अर्कवंशी ग्राम पंचायत बाजनगर बचान सिंह अर्कवंशी ग्राम पंचायत चौकियां। प्रेमशंकर ग्राम पंचायत नेवादा।ग्राम पंचायत बिचपरिया के प्रधान अखिलेश व केशव प्रधान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।