बेटियाँ प्रकृति का सुंदर उपहार हैं: प्रिया पटेल

सीतापुर (संदेश महल) इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राखी वर्मा व जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल द्वारा बालिकाओं के जन्म पर केक कटवाकर उनकी माँ को बेबी किट, मिष्ठान, पम्पलेट, कम्बल, वनजात बालिकाओं को ऊनी फ़्रॉक सेट देकर सम्मानित किया। साथ ही नवजात बच्चियों के माता-पिता को एसडीएम राखी वर्मा द्वारा यह भी बताया गया कि यहाँ से जाने के बाद कन्या सुमंगला योजनांतर्गत आवेदन कर दें। सभी जनसेवा केंद्रों पर यह सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा सभी बच्चियों का नियमित टीकाकरण कराते रहें। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल ने बताया कि बेटियाँ प्रकृति का अमूल्य उपहार हैं, सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुकन्या समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य सभी बालिकाओं के भविष्य को सुरक्षित करना है। महिलाओ को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रबंधक दीपिका नाग द्वारा वन स्टॉप सेंटर पर मिलने वाली सहायता के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सुनीता कश्यप ने महिलाओं को उनके स्वास्थ्य संबन्धी जानकारी देते हुए सभी नवजात कन्याओं की माता व पिता को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में वन स्टाप सेंटर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। ‎

error: Content is protected !!