जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल समाचार
बाराबंकी में ऑनर किलिंग की एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। 15 दिन पूर्व आवासीय विद्यालय केजीबीवी से घर आई छात्रा की हत्या कर परिजनों ने उसे जलाने का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजन अधजला शव छोड़कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
थाना कोठी पुलिस शांति व्यवस्था को लेकर गांव में कैंप कर रही है। मामला कोठी थाना क्षेत्र के ढ़ेड़िया गांव की है। पुलिस के अनुसार गांव निवासी बिंदा प्रसाद की बेटी रोशनी सिद्धौर के कैसरगंज स्थित स्कूल केजीबीवी में कक्षा आठ मे पढ़ाई करती है। 15 दिन पहले छात्रा आवासीय विद्यालय से अपने घर आई थी। परिजनों ने छात्रा की हत्या कर उसके शव को खेत में ले जाकर जला रहे थे। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दे दी। ऑनर किलिंग की घटना को लेकर सीओ हैदरगढ़ कोठी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गईं। इससे पहले परिजन घर में ताला बंद कर फरार हो गए। डॉग स्क्वायड व फारेंसिक टीम मौके पर पहुंचे। घर में मिले खून के धब्बे के नमूने लिए गए और खेत में अधजले मिले शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सीओ हैदरगढ़ डा. बीनू सिंह ने बताया कि शिकायत प्रथम दृष्टया सही लग रही है। छात्रा 15 दिन पहले आवासीय विद्यालय से घर आई थी। छात्रा की चार बहनें व दो भाई हैं। दो बहनों का विवाह हो गया है तो छोटी बहन मौसी के यहां रहती है। एक भाई शीतल छात्रा से बड़ा है। वहीं दूसरा छोटा है।बड़ी बहन व बहनोई भी आए हुए थे। मामले की जांच की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। घटना के पीछे विद्यालय का कनेक्शन होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि मामला संदिग्ध है। खुलासे के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं।