ब्यूरो रिपोर्ट
बाड़मेर संदेश महल समाचार
गर्लफ्रेंड से मिलने गए युवक की हत्या हो गई। हत्या का आरोप लड़की के पिता पर लगा है। मृतक युवक के पिता ने लड़की और परिजनों पर साजिश के तहत बेटे को मारने का आरोप लगाया है। पुलिस युवक-युवती के कॉल रिकॉर्ड को खंगाल रही है जिसके बाद इस हत्या का खुलासा किया जायेगा।
राजस्थान के बाड़मेर में प्रेमिका से मिलने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक प्रेमिका से मिलने के लिए रात में उसके घर पर गया था।इसी दौरान प्रेमिका के पिता ने दोनों को एक साथ बिना कपड़ो के देख लिया।बाद युवती के पिता ने धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या कर दी। बाद शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया। घटना बाड़मेर जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र के मजल गांव की है जहां रात को यह हत्या की वारदात हुई है।जानकारी के मुताबिक समदड़ी के जेठंतरी गांव का रहने वाला 28 साल का हितेश मजल गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने गया था।शव को झाड़ियों में देख ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटना की पड़ताल कर रही है।