रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के थाना मैगलंगज क्षेत्र के एक गांव में शराबी पिता ने पुत्री को हवस का शिकार बनाने की कोशिश की।पिता के चंगुल से छूटने के बाद पुत्री ने मां को जानकारी दी। जिसपर डायल 112 पर सूचना दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
बताते चलें कि मैगलगंज थाने में महिला पुलिस को आपबीती बताते हुए पीड़ित ने बताया कि रात वह सोई हुई थी कि शराबी पिता ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। किसी तरह उसने पिता के चंगुल से आजाद होकर सारा वाक्या मां को बताया,मां ने रात में ही 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस से सहायता मांगी। इस दौरान पिता घर से भाग निकला। सूचना पर पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई और आरोपी की तलाश में जुट गई। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जांच में सामने आया कि आरोपी शराबी है। मामले में पीड़ित की मां ने आरोपी पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर पीड़ित युवती को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
आरोपी पिता पुत्री विवाहित हैं जिसे वह 15 दिन पहले ससुराल से लेकर आया था। आरोपी की पत्नी का कहना है कि पति काफी शराबी है। शादी से पहले भी पुत्री के साथ हरकतें कर चुका है। लोकलाज के डर से मुंह नहीं खोला। बात यही नहीं समाप्त होती है।छोटी सी उम्र में ही आरोपी ने बेटी की शादी अपने ही भांजे के साथ कर दी थी।