पंद्रह दिसंबर को विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा गोल्ड मेडल से पुष्पेंद्र को किया जाएगा सम्मानित
अनुज शुक्ल
लखीमपुर खीरी (संदेश महल) समाचार
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एमएससी एजी एग्रोनॉमी में टॉप करने वाले गोल्ड मेडलिस्ट पुष्पेंद्र कुमार मिश्र को आगामी 15 दिसंबर 2022 को विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा विश्वविद्यालय के 5 छात्रों को गोल्ड मेडल के लिए चयनित किया गया है जिसमें पुष्पेंद्र ने 82.92% अंक पाकर विश्वविद्यालय में पहली रैंक हासिल की है विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा पुष्पेंद्र के पैतृक निवास मैनपुर अबगावां में पत्र भेजकर उन्हें इस बात की जानकारी दी गई है जैसे उन्हें गोल्ड मेडलिस्ट होने की जानकारी मिली उनके पिता भाई और परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर गूंज उठी
मजदूरी की लेकिन बेटे को पढ़ाया
गरीब परिवार में जन्मे पुष्पेंद्र के पिता अशोक कुमार मिश्र ने प्रण कर लिया की भले ही मजदूरी करनी पड़े लेकिन बेटे को पढ़ना है।
पुष्पेंद्र के पिता अशोक के पास कहने के लिए तो 2 बीघा जमीन है पर उन्होंने बेटे को पढ़ाने के लिए लोगों के खेतों में मेहनत मजदूरी की।
कहां से हुई शिक्षा की शुरुआत
पुष्पेंद्र कुमार मिश्र की प्रारंभिक शिक्षा 1 से 8 प्राथमिक विद्यालय मैनपुर अबगांव में प्राप्त की, कक्षा 10 वीं की परीक्षा भारती इंटर कालेज उमरिया सीतापुर से तथा कक्षा 11, 12 तक की शिक्षा के लिए इनको लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज पर सेहरा मदारपुर विद्यालय में दाखिला लेना पड़ा, कक्षा 11,12 में भी पुष्पेंद्र कुमार टॉप क्लास रहे ,टाप करने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया था। पोस्ट ग्रेजुएट महाविद्यालय सिंभावली हापुड़ यूनिवर्सिटी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में दाखिला लिया वहां पर पढ़ाई करते हुए एमएससी एजी एग्रोनॉमी में सन 2020-2022 में यूनिवर्सिटी टॉप गोल्ड मेडलिस्ट रैंक हासिल करके अपने गांव क्षेत्र जनपद का नाम रोशन किया।
बारह वर्ष पूर्व माता का हो गया था निधन
गोल्ड मेडलिस्ट पुष्पेंद्र मिश्रा की माता का निधन सन 2010 में हो गया था माता के निधन हो जाने से परिवार में काफी संकट क्षा गया। परिवार काफी टूट गया लेकिन पुष्पेंद्र कुमार में कोई बदलाव नहीं हो सका इनके पिता मेहनत मजदूरी करके बच्चों को पढ़ाते रहे। पुष्पेंद्र मिश्रा सगे दो भाई हैं पुष्पेंद्र भाइयों में सबसे बड़े हैं दूसरा भाई विकास मिश्र छंगू स्नातक कर रहा है।
छात्रों व अभिभावकों को संदेश
गोल्ड मेडलिस्ट पुष्पेंद्र मिश्रा ने मीडिया के माध्यम से समस्त छात्र छात्रों व अभिभावकों को फल की इच्छा न करके परिश्रम करना चाहिए
मीडिया से क्या बोले पुष्पेंद्र मिश्रा
इस संबंध में जिला संवाददाता अनुज शुक्ल से बात करते हुए कहा इस मुकाम तक पहुंचने का मुख्य श्रेय पिता और गुरुजनों का हैं जिन्होंने समय समय पर कठिन मार्गो को सरल बनाया है।